जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पौड़ी पुलिस ने राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस थाने में शामिल हुए परसुण्डाखाल क्षेत्र से 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियो को चेकिंग के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तराखण्ड शासन द्वारा कई राजस्व क्षेत्रों के गांवो को रेगुलर पुलिस में शामिल किया गया है। जिसमें परसुण्डाखाल क्षेत्र भी अब थाना पौड़ी में सम्मिलित हुआ है। पौड़ी पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान अभियुक्त मेहताब सिंह उर्फ महतू लाला पुत्र स्वर्गीय दातू सिंह, मेहरबान सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी मेहरगांव, पोस्ट परसुंडाखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल को परसुण्डाखाल के पास से 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल, कांस्टेबल महेश चंद्र, दिनेश नेगी, देवेंद्र कुमार शामिल थे।