जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस ने चार लाख रुपये की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा के प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल चौहान ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान लालपुर निवासी नवीन रावत, पदमपुर निवासी सुमित नेगी को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि युवक कहां से स्मैक लेकर आए, इसका पता करवाया जा रहा है। बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।