काशीपुर। काशीपुर की एसओजी टीम ने मिलावटी पनीर की सप्लाई कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। काशीपुर की एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी के टांडा बादली से एक कार में मिलावटी पनीर क्षेत्र में बेचने का काम किया जा रहा है। इस पर एसओजी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाजपुर के भगत सिंह चौक के समीप एक दूध की डेरी में पनीर की सप्लाई कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी की टीम को दोनों युवकों के पास से करीब 20 किलो पनीर बरामद हुआ है। एसओजी ने दोनों युवकों और पनीर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अब्दुल कादिर और मुकीम बताया है। वही मिलावटी पनीर की सूचना मिलते ही वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे ने कोतवाली पहुंचकर पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों ने काशीपुर, सुल्तानपुर पट्टी और बाजपुर में विभिन्न दुकानों पर पनीर की सप्लाई करने की बात कही है।