अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पैठाणी पुलिस ने अवैध शराब के साथ गत बुधवार की देर शाम को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि ग्राम सलोन जाने वाली पगडंडी पर चेकिंग के दौरान अनिल कुमार और रणजीत सिंह को 144 अवैध अंग्रेजी पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में हरेंद्र सिंह गुसांई, संजय कुमार, संदीप कुमार शामिल थे।