जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने 70.5 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम बीईएल रोड में गश्त कर रही थी। इसी दौरान लकड़ीपड़ाव निवासी मोनिश व उत्तर प्रदेश किरतपुर निवासी उमेश कुमार संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनकी जेब से चरस बरादम हो गई। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।