शराब के साथ दो गिरफ्तार
चमोली। गैरसैंण थाना पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के परिचालन में दर्शन मढ़वाल निवासी- मेहलचौंरी एवं गंगा सिंह बिष्ट निवासी ग्राम नैणी, माईथान को आबकारी अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है साथ ही इस कार्य में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। इससे पूर्व वाहन में बैठा गंगा सिंह बिष्ट बुधवार को मौके से फरार हो गया था, जिससे गुरूवार को मेहलचौंरी कस्बे से पकड़ा गया। यह जानकारी एसओ गैरसैंण सुभाष जखमोला ने दी।