जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत धुमाकोट थाने की पुलिस टीम ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को धुमाकोट थाने की टीम नैनीडांडा के समीप तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान टीम ने छह बोतल व 65 पव्वों के साथ सिमली तल्ला निवासी संतन सिंह और छह बोतल 42 पव्वों के साथ ग्राम गजखोला निवासी भुवन चंद को गिरफ्तार किया।