शराब व सट्टा पर्ची के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने 72 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व सट्टे की पर्ची के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को दुगड्डा पुलिस फतेहपुर मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें दुगड्डा पीडब्लूडी कालोनी के से करीब एक किलोमीटर आगे फतेहपुर निवासी मनोज भट्ट संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि तलाशी के दौरान उसके हाथ में पकड़े थैले से 72 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उधर पुलिस ने मोटाढांक चौराहे पर सट्टा खिलवा रहे दुर्गापुरी निवासी शेर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2300 रूपये, सट्टे की पर्ची और पेन भी बरामद हुआ हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल राकेश सिंह राणा, अनुज कुमार, होमगार्ड तीरथ सिंह, वीरेन्द्र सिंह शामिल थे।