सवा किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
बागेश्वर। जिले को नशामुक्त बनाने की मुहिम में जिले की पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने सवा किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। सीओ विपिन चंद्र पंत ने बताया कि 13 अप्रैल को भूपेंद्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी डंगोली, थाना बैजनाथ पुलिस टीम की सयुंक्त टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक बाइक में चरस लेकर आ रहे हैं। सूचना पर थाना बैजनाथ, चौकी डंगोली पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा चौकी डंगोली से लगभग 500 मीटर बैजनाथ की ओर ग्राम गलई फील्ड के पास आरोपी सुंदर राम पुत्र बची राम निवासी-ओखलधार के बाइक संख्या संख्या यूके- 04- एम- 3650 में 608 ग्राम चरस और अर्जुन कुमार पुत्र हयात राम निवासी-झणकोट के बाइक संख्या यूके-04- एम- 3650 में 607 ग्राम चरस बरामद की। दोनों के पास से कुल 1़215 किलो चरस पकड़ी गई। दोनों को मौके से चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बैजनाथ थाने में आईपीसी की धारा 8ध्20ध्60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीत किया गया। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पकड़ने वाली टीम में एसआई भूपेंद्र सिंह मेहता, कांस्टेबल कैलाश गोस्वामी, चंद्र प्रकाश बवाड़ी, मुरलीधर पांडे तथा प्रकाश नेगी शामिल थे।