लाखों की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, वाहन सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर उसकी क्षेत्र में तस्करी करते थे। युवक जिस वाहन में स्मैक की तरस्करी कर रहे थे पुलिस ने उसे भी सीज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी सीआईयू कमलेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान नशा तस्कर बन्टी चन्द्रा, उम्र- 26 वर्ष पुत्र सोनू चन्द्रा, निवासी झूला बस्ती, नियर शमशान घाट, थाना कोटद्वार और उमेश रावत, उम्र-26 वर्ष, पुत्र धीरज सिंह रावत निवासी-ग्रास्टन गंज, थाना कोटद्वार को 40.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बरामद स्मैक का बाजारी भाव चार लाख पचास हजार बताया जा रहा है। आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार और आसपास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का काम करते हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।