चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

 

नई टिहरी। मुनिकीरेती पुलिस ने चोरी हुई बाइक को चोरों के साथ बरामद कर लिया है। पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती 13 मई को चोरी हुई बाइक को लेकर 17 मई को अटाली व्यासी निवासी इंद्र सिंह ने मुनिकीरेती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी बाइक पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के पास से रात को चोरी कर ली गई है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और बाइक की बरामगदी के लिए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने टीम का गठन किया। टीम ने मामले में कार्यवाही शुरू करते हुए गहन छानबीन की। जिसके बाद राजस्थान पुलिस की मदद से कैलाश गेट चौकी प्रभारी योगेश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ थाना झज्जर गांव डाबला निवासी जयंत धनखड़ पुत्र सुरेंद्र और झज्जर के आर्यनगर निवासी अमित सोनी पुत्र दिनेश सोनी को जनपद भिवाड़ी के कस्बा बहरोड़ को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अमित सोनी पर हरियाण के झज्जर में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *