चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने 15 मार्च को गल्ले से नकदी व दुकान का सामान चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिशिर साना निवासी निर्मलनगर और यश सरकार निवासी शास्त्री वार्ड तीन को दुकान से चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया। एसएसआई कवीन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य बाजार में केशव अग्रवाल की दुकान से चोरी की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया। आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर सीज कर दिया। आरोपी शिशिर साना केशव अग्रवाल की दुकान में काम करता था। टीम में शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी, एसआई सुरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, भारत भूषण शामिल रहे।