तीन पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार, वाहन किया सीज
चमोली : थाना पुलिस ने कर्णप्रयाग में दो लोगों से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। आरोपी वाहन में शराब ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पंचपुलिया के पास से एक गाड़ी में आरोपी लीलाधर ग्राम कुमखोरी आदिबदरी व वाहन चालक पंचम सिंह ग्राम सुगढ़ आदिबदरी को तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व दो पेटी बियर परिवहन करते हुए पकड़ा। जिसके आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग परआबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरापियों को पकड़ने वाली टीम में एसआई विजय प्रकाश, हेड कांसटेबल दान सिंह, राकेश रड़वाल थे। (एजेंसी)