देश-विदेश

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर, एजेंसी। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए इन आतंकियों के कब्जे से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मददगारों के पास से गोला बारूद, बंदूकें और कई तरह के आपत्तिजनक कागजात भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान मोहम्मद नजीर (58) और फारूख अहमद (42) के तौर पर हुई है, यह दोनों ही राजौरी रीजन के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक इनका आतंकियों के साथ एक्टिव लिंक रहा है। पकड़े गए इन दोनों की लोगों के पास से 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 28 पिस्टल बुलेट, 2 ग्रेनेड, 1 बैग, 1 कॉमफ्लैग यूनिफॉर्म, 1 सिरिंज, 1 इलेक्ट्रिक टेस्टर बरामद किया गया है। इन लोगों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और 33 आरआर राष्ट्रीयर रायफल्स, 237 बटालियन सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!