देहरादून()। ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा है। इनमें से एक महिला ने फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाकर भूमि शर्मा से देहरादून में एक युवक से विवाह तक कर लिया था। पुलिस ने देहराखास पटेलनगर क्षेत्र से बबली खातून उर्फ भूमि शर्मा (28 वर्ष) मूल निवासी बांग्लादेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि कोविड काल में वह अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके भारत आई थी। वर्ष 2021 में देहरादून पहुंचने के बाद उसने 2022 में एक स्थानीय हिन्दू युवक से विवाह कर लिया और परिचितों की मदद से भूमि शर्मा के नाम से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे फर्जी दस्तावेज बनवा लिए। महिला के पास से पुलिस को फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ-साथ उसका मूल बांग्लादेशी पहचान पत्र (नाम बबली बेगम) भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा संख्या फर्जीवाड़े से भारत आकर दस्तावेज बनाने, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में पुलिस ने कारगी रोड, कालिंदी विहार फेज-2 क्षेत्र से एक अन्य बांग्लादेशी महिला बॉबी खातून (41 वर्ष) को हिरासत में लिया। उसने बताया कि वह वर्ष 2023 में अवैध रूप से सीमा पार करके भारत आई थी और देहरादून में मजदूरी करके गुजारा कर रही थी। उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट की छायाप्रति बरामद हुई है। उसे शीघ्र भारत सरकार के निर्देशानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।