आपस में टकराई दो बाइकें, चार घायल
विकासनगर। चकराता बाजार के समीप स्थित डाकघर के पास सोमवार दोपहर दो बाइकें आपस में टकरा गई। इससे बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सोमवार दोपहर एक बाइक नवीन चकराता पुरोड़ी से चकराता की और आ रही थी और दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति दीवाली मनाने के लिए अपने गांव रावना की ओर जा रहा था। इसी दौरान चकराता बाजार के समीप चकराता-मसूरी मोटर मार्ग पर डाकघर के समीप दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में राजन पुत्र रूनिया और उनकी पत्नी शर्मिला निवासी रावना, गज्जू पुत्र सूरत दास निवासी ग्राम कुनावा और खीमा निवासी ग्राम छूटऊ घायल हो गए। ग्रामीण घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से राजन और गज्जू के सिर पर गंभीर चोट लगी होने से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के चिकित्सक डॉ. विपिन तोमर ने बताया दो लोगों के सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल एक महिला और पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।