हरिद्वार। अलग-अलग जगह से पुलिस ने चाकू के साथ दो आरोपियों को दबेाचा है। उधर, सट्टे की खाईबाड़ी कर भी दो आरोपियों को दबोचा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि भैरव मंदिर के बगल में खाली प्लाट में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए आरोपी जावेद निवासी मंडी का कुंआ को सट्टा डायरी, पेन, 1280 रुपये के साथ पकड़ा गया। रानीपुर एसएचओ कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सटटा पर्ची व 1730 रुपये के साथ भाईचारा ढाबे से आगे पुल के समीप जाने वाले रास्ते से आरोपी राशिद निवासी ग्राम सलेमपुर मेन बाजार रानीपुर को खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया। सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस लाइन रोशनाबाद जाने वाले तिराहा से आरोपी रिंकु निवासी निहोरी महलुका थाना फलावदा जिला मेरठ और डैंसो चौक के पास से आरोपी पंकज निवासी ग्राम मुन्तेशरा थाना बाबूगढ जिला हापुड़ यूपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।