रुड़की(। नशीली इंजेक्शन की सप्लाई के मामले में फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों आरोपी भाई हैं। इनका एक भाई पहले गिरफ्तार हो चुका था जबकि तीसरे भाई की तलाश जारी है। चारों भाई मिलकर नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करते थे। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मई में नशील इंजेक्शन के साथ सुलेमान निवासी बुढाहेड़ी थाना पथरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से बड़े पैमाने पर नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद की थी। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया था कि वह अपने तीन भाई खुर्शीद, नूरआलम और मुदस्सिर के साथ मिलकर नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करता था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश की थी लेकिन वह फरार थे। जिस पर पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से फरार इनामी आरोपी नूर आलम और खुर्शीद निवासी बुढाहेड़ी थाना पथरी को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी मुदस्सिर की तलाश है। इसकी तलाश में भी पुलिस दबिश दे रही है।