हल्द्वानी के गौला नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत, सदमे में परिवार

Spread the love

हल्द्वानी । क्षेत्र के गौला नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गौला में नहाते समय बड़ा भाई डूबने लगा इसका पता चलने पर छोटा भाई उसे बचाने गया। इसी दौरान बारिश में उफनाई गौला के तेज बहाव में बह गए। इस दौरान उनकी मौत हो गई।
आंवला चौकी गेट स्थित गौला नदी में दोपहर में दो सगे भाई रोमिंस व रोहन श्रीवास्तव नहाने गए थे। इसी दौरान एक डूबने लगा, जिसे बचाने गए दूसरा भी डूबने लगा। बहाव तेज होने के कारण दोनों डूब गए। मामले की जानकारी होने पर मौके पर गोताखोरों के साथ पुलिस पहुंची और काफी खोजबीन के बाद शवों को निकाला गया। इनकापरिवार संतोषी माता मंदिर के पास रहता है। पिता रामप्रकाश मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते हैं। मौके पर एसपी सिटी, तहसीलदार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। दो मासूमों की मौत से परिवार सहित मौके पर मौजूद सभी गमगीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *