जमीन दिलाने के नाम पर हड़पे दो करोड़ रुपये

Spread the love

विकासनगर। सहसपुर क्षेत्र में दो लोगों ने जमीन दिलाने के नाम पर पांच लोगों से दो करोड़ रुपये ले लिए। लेकिन आरोपी अब न तो जमीन दे रहे हैं और न ही पैसे वापस कर रहे हैं। शिकायत पर सहसपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि नितिन बिजल्वाण निवासी अपर गढ़वाली कॉलोनी लाडपुर ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उनके साथी अमित कुमार कंडियाल निवासी डालनवाला, रोहित जैन निवासी इंजीनियर इंक्लेव, संजय सिंह राणा निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी और सुनील सुमन निवासी तरला अधोईवाला की सुरेन्द्र निवासी आईआईपी संतोषनगर ने नितिन सैनी निवासी 19 प्रतीतपुर धर्मावाला और राजेन्द्र सिंह रावत निवासी नजदीक काली मंदिर हर्रावाला देहरादून से मुलाकात कराई। कहा कि यह लोग उन्हें अच्छी जमीन दिला देंगे। इसके बाद उन्होंने एक अनुबंध पत्र तैयार किया। इसमें पैसे और अन्य शर्तें तय की गई। इसके बाद नितिन सैनी तथा राजेन्द्र सिंह रावत ने उन्हें प्रतीतपुर, कल्याणपुर और फतेहपुर में 130 बीघा भूमि दिखाई। जो सभी को पसंद आ गई। इसके लिए उन्होंने अग्रिम धनराशि के रूप में दो करोड़ रुपये आरोपियों को दे दिए। लेकिन बार-बार कहने पर भी आरोपियों ने उन्हें जमीन उपलब्ध नहीं कराई और न ही वह पैसे वापस कर रहे हैं। एसओ ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *