देहरादून(। होटल बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा देकर मसूरी निवासी व्यक्ति को दो करोड़ रुपये का चूना लगा दिया गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट आदेश पर राजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोर्ट में दीपक कुमार रावत निवासी पानीवाली बैंड (मसूरी) ने अपील की। कहा कि वर्ष 2014 में उनकी जान-पहचान गौरव किराड़ निवासी लेन दो, गंगोत्री विहार, कैनाल रोड से थी। दीपक ने जब अपनी पैतृक जमीन बेची तो गौरव ने उससे मिली रकम को इनकम टैक्स से बचाने और अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर मसूरी में होटल और होस्टल बिजनेस में बतौर पार्टनर निवेश को कहा। गौरव ने भरोसा दिलाया कि लाभ को आधा-आधा बांटा जाएगा। पीड़ित तैयार हो गए। तब मुख्य आरोपी गौरव किराड़ ने टैक्स चोरी का डर दिखाकर सारी रकम अपने अकेले के खाते में न लेकर अपनी कंपनी केदार स्टेट एंड डेवलपर, पत्नी टीना किराड़, पिता सुरेश किराड़ और माता सुनीता किराड़ के बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई। मार्च 2022 से लेकर जुलाई 2025 के बीच पीड़ित ने कुल 2.02 करोड़ रुपये से अधिक इन खातों में जमा किए। जब दीपक ने होटल निर्माण की स्थिति पूछी या जमीन दिखाने की जिद की तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कि जब पीड़ित आरोपियों के घर पैसे वापस मांगने पहुंचा तो गौरव और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। पीड़ित का दावा है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और परिवार की महिलाओं ने उसे झूठे छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की चेतावनी देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने पहले राजपुर थाने और फिर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के कड़े रुख के बाद अब राजपुर थाना पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजपुर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि बैंक ट्रांजेक्शन और साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।