आज से शुरु होगा हरिद्वार में होगा दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ, देश भर के विद्वानों का होगा संगम
हरिद्वार। भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री, राष्ट्रीय सलाहकार ज्योतिषाचार्य पंडित राज शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव आचार्य पंडित ओपी शास्त्री व दिल्ली प्रदेश प्रभारी आचार्य सुरेश शर्मा, संरक्षक बजरंग लाल शर्मा की अगुवाई में सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया तथा प्रख्यात संतों-महंतों व मूर्धन्य विद्वानों का हरिद्वार में जमावड़ा हो गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 9 एवं 10 अप्रैल 2023 को निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला, हरिद्वार में आयोजित ज्योतिष महाकुम्भ को राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती जी महाराज बीकानेर व महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी महाराज सहारनपुर के सानिध्य में भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक ड़ नरोत्तम पुजारी सालासर धाम की अध्यक्षता में सम्मेलन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि ड़ महेश शर्मा अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार जयपुर होंगे। मंचासीन विशेष अतिथियों में पंडित सुरेश मिश्रा जयपुर, धर्म गुरु ड़ एच़ एस़ रावत, गुरुदेव आचार्य जी़डी वशिष्ठ गुड़गांव, धर्म गुरु पंडित शुभेष शर्मन दिल्ली, ज्योतिषाचार्य गुरुदेव रमेश सेमवाल रुड़की, टैरो रीडर वाई राखी दिल्ली, ड़ लेखराज शर्मा हस्तरेखा विशेषज्ञ हिमाचल प्रदेश, जोगेंद्र नाथ जी महाराज महामंडलेश्वर हरिद्वार, नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा हरिद्वार, तन्मय वशिष्ट महामंत्री गंगा सभा हरिद्वार, प्रणव पण्ड्या अध्यक्ष गायत्री परिवार हरिद्वार, राजेंद्र पाराशर विप्र समाज अध्यक्ष उत्तराखंड, मदन कौशिक बीजेपी अध्यक्ष उत्तराखंड, पंकज महाराज महेंद्र चंडी माता मंदिर हरिद्वार, पंचांग कर्ता पंडित भागीरथ जोशी नीमच, शास्त्री राजेंद्र दवे अहमदाबाद, एस्ट्रोलजर अरुण बंसल दिल्ली सहित देश के मूर्धन्य विद्वान ज्योतिष, वास्तु, धर्म,अंक शास्त्र, टैरो, रमल आदि विद्याओं पर अपने व्याख्यान देंगे। इस मौके देश के 150 से अधिक मूर्धन्य विद्वानों को संस्था सम्मानित करेगी।