दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय आदर्श इंटर कालेज सतपुली में दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य जगतराम लखेड़ा, पूर्व प्रधानाचार्य हेमचन्द्र केष्टवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता में संस्कृत भाषा में नाटक, समूहगान, आशु भाषण, समूह नृत्य, वाद विवाद और श्लोक वाचन में जूनियर और सीनियर वर्ग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें द्वारीखाल ब्लॉक के करीब 23 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए ट्रॉफी और प्रमाणपत्र के साथ ही नकद धनराशि दी जाएगी। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी मनीष कुमार ने मानसिक विकलांग, मानिसक बीमारी के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन दया किशोर बिंजोला ने किया।