दो दिवसीय बाल पत्रिका कार्यशाला शुरू
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में द्वितीय वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षुओं का बाल पत्रिका कार्यशाला प्रारंभ हो गई है। प्रथम और तृतीय सेमेस्टर 87 प्रशिक्षु पांच दिन तक पत्रिका निर्माण कार्यशाला में पत्रिका लेखन की जानकारी हासिल करेंगे। मुख्य संदर्भदाता पत्रिका के उदय किरौली ने निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया। कहा कि बच्चों की पुस्तिकाओं को लिखने के लिए बाल मनोविज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक है। पत्रिकाओं का उद्देश्य मनोरंजन, ज्ञान और नैतिक मूल्यों का विकास करना होता है। बाल पत्रिकाओं में विद्यमान नवीनता, रोचकता, मनोरंजनात्मक शैली छात्र-छात्रओं की जिज्ञासा को शांत करने में सहायक होती है। कार्यकम समन्वयक रवि कुमार जोशी ने बताया कि छोटे बच्चों से जुड़ा बाल साहित्य बड़ों की आरोपित इच्छाओं, मान्यताओं से मुक्त और बच्चों की नैसर्गिक भावनाओं से युक्त होना चाहिए। जिसमें बच्चों के मनोरंजन, शिक्षा और बच्चों की भावनाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षक इन विधाओं में पारंगत हों और बाल पत्रिकाओं की रचना करने और करवाने में सक्षम हों। इस दौरान प्राचार्य डा़क केएस रावत, प्रवक्ता डा़ भैरव दत्त पांडे, डा़ संदीप कुमार जोशी, डा़ दया सागर आदि उपस्थित थे।