नई टिहरी। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से राजकीय प्रताप इंटर कलेज बौराड़ी में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर शुरू हुआ। शिविर के पहले दिन शुक्रवार को 174 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 35 मानसिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि दिव्यांग शिविर के पहले दिन प्रतापनगर, भिलंगना, थौलधार, कीर्तिनगर,चंबा ब्लकों से आये दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र दिये गये। बताया शिविर में देहरादून की रैफल संस्था के चिकित्सकों के सहयोग से मरीजों की जांच की गई। शनिवार को भी शिविर में आयोजन होगा,उन्होंने लोगों शिविर का लाभ उठाने को कहा है। मौके पर पूर्व ब्लक प्रमुख खेम सिंह चौहान जिला महामंत्री उदय रावत, राजेंद्र जुयाल, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, रोशन रांगड,ड़ लता चमोली, ड. गंगा,सीएमएस अमिति राय, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर, हरीश बसलियाल, विनोद कुमार, आकाश श्रीवास्तव, आंचल वेदवाल, देवराम जोशी, मोहन सिंह रावत, मणिराम भट्ट, सत्ये सिंह पंवार, कुलदीप चौहान आदि मौजूद थे।