दो दिवसीय कुष्ठ उन्मूलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Spread the love

नैनीताल। सीएमओ भागीरथी जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को दो दिवसीय उन्मूलन कार्यक्रम हेल्थ ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग का सीएमओ सभागार में आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को कुष्ठ रोगियों को ढूंढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कुष्ठ रोग माइक्रो वेक्टीरियम लेपरी नामक एक जीवाणु से होता है। यह मनुष्य की तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। किसी भी आयु की स्त्री या पुरुष पर यह जीवाणु असर कर सकता है। कुष्ठ रोग का सफल इलाज संभव है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी निशुल्क दवाएं मुहैया कराई गई हैं। डॉ. बलवीर ने बताया कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति की त्वचा पर दाग पड़ने से त्वचा संवेदनहीन होने लगती है। इसकी तुरंत किसी सरकारी अस्पताल में जांच कराकर इलाज शुरू कराना चाहिए। हमारे समाज में कुष्ठ रोग को लेकर कई भ्रांतियां हैं। इससे प्रभावित लोग रोग को छिपाते हैं। प्रक्षिक्षण नोडल अधिकारी डॉ. बलवीर और एएनएमएस सूरज खंपा की ओर से दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मदन महेरा, दीवान बिष्ट, मनोज बाबू, हरेंद्र, दवेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *