दो दिवसीय पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत महिला हितैषी थीम आधारित दो दिवसीय पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम जन चेतना केंद्र सामाजिक संस्थान की ओर से खंड विकास स्तरीय क्षमता प्रशिक्षण कल्जीखाल ब्लॉक के सभागार में शुरू किया गया है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने किया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर राजपाल बिष्ट, सुरेश बलोदी, श्रीमती अंजना बिष्ट ने अलग सत्रों में महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर गांव में बाल हितैषी एवं महिला हितैषी का गठन, गठन का उद्देश्य और उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पंचायत राज में महिलाओं की भागीदारी, महिला सभा, बाल सभा के बारे में बताया। उन्होंने जीपीडीपी के तहत योजनाओ प्रस्ताव क्रियान्वन एवं अन्य संसाधनों के उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।