पीजी कलेज में हिमालयन वटर एंड इकोसिस्टम पर दो दिवसीय सेमिनार
नई टिहरी। पीजी कलेज नई टिहरी में नेशनल कांफ्रेंस अन कंजर्वेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट अफ हिमालयन वटर एंड इकोसिस्टम इन उत्तराखंड विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि टिहरी विधायक ड़ धन सिंह नेगी और उच्च शिक्षा निदेशक ड़ पीके पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शुक्रवार को पीजी कलेज में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में टिहरी विधायक ने कहा कि विकास की दौड़ में हम प्रातिक संसाधनों का लगातार दोहन करने में लगे,जिसके परिणाम भविष्य के लिये अच्टे नहीं है। कहा विकास के साथ-साथ हमें प्रातिक संसाधनों को भी बचाना होगा,तभी जीवन सुरक्षित रहेगा। ड़ पीके पाठक ने कहा कि हिमालय के कही ऐसे क्षेत्र है, जहां पर जड़ी-बूटियों का अत्याधिक दोहन से पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही कई प्रकार की जड़ी-बूटियां समाप्ति की ओर है, उनका संरक्षण जरुरी है। रुसा के संयुक्त निदेशक ड़ एस उनियाल ने कहा कि कहा कि पर्यावरण की क्षेत्र आज कई संस्थाएं कार्य कर रही है, लेकिन और संस्थाओं के साथ-साथ विद्यालयों को भी अपने निकट के क्षेत्रों को गोद लेकर उन पर पौधरोपण करना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके। पूर्व वन संरक्षक ड़आरबीएस रावत ने वेटलैंड इकोसिस्टम कंजर्वेशन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। कहा आज विकास के नाम पर बड़े-बड़े प्रोजेक्टों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका सीधा असर जलवायु परिवर्तन पर पड़ रहा है, कहा समय के साथ सुनियोजित विकास होना, जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे। मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य ड़ रेनू नेगी,ड़आरती खंडूरी, ड़क कविता काला, ड़ वीपी सेमवाल, ड़ आशा डोभाल, ड़ रजनी गुसाईं, ड़ इंदिरा जुगरान, ड़क केके बंगवाल, ड़ सुमन गुसाईं ड़ एएम पैन्यूली,ड़ वीडीएस नेगी, ड़ डीपीएस भंडारी, ड़ डीएस तोपवाल, ड़ हर्ष नेगी सहित कलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद त आदि शामिल थे।