रुद्रप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। यह पहल उच्च शिक्षा उत्तराखंड द्वारा संचालित और उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा कार्यान्वित की जा रही है, जिसका मकसद युवाओं में कार्य के प्रति उत्साह और जिज्ञासा उत्पन्न करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी की देखरेख में आयोजित इस बूटकैंप में कार्यक्रम प्रबंधक (डीयूआई) सुश्री रतुला दास ने मार्ग दर्शन किया। इस दौरान स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जैसे विचार और नवाचार, उद्यमशीलता कौशल विकास, मार्गदर्शन, नेटवर्किंग के अवसर और स्टार्टअप की संभावनाओं पर चर्चा की गई। युवाओं को नौकरी के अवसर पैदा करने, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और सफलता पूर्वक व्यवहार्य स्टार्टअप योजना प्रस्तुत करने वालों को 75 हजार रुपये की सीड फंड प्रदान करने पर भी मंथन किया गया। इस अवसर पर नोडल डॉ. जेएमएस रावत, समिति सदस्य नवीन महाजन, डॉ. विक्रम वीर भारती, डॉ. पूजा रानी, डॉ. अनिता बिष्ट, डॉ. एमपी विश्वकर्मा, श्रीकांत नौटियाल, डॉ. गोपी प्रसाद, और अन्य प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद थे। (एजेंसी)