दो दिवसीय राज्य स्तरीय जज प्रशिक्षण कोर्स का हुआ शुभारम्भ
अल्मोड़ा। योग निलेनियम शोध संस्थान अल्मोड़ा एवं उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास एवं तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय जज प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव ड कपिल शास्त्री, कुमाऊं प्रभारी भास्कर ओली, योगनिलेनियम के निर्देशक के ड प्रेम प्रकाश पांडेय ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के सत्र में मुख्य अतिथि के कपिल शास्त्री ने कहा कि योग भारतीय संस्ति का प्राण है। योग हमारे जीवन का मूलभूत आधार है। यह युगों से चली आ रही हमारेाषि-मुनियों की हमारे लिए एक असीम पा है। आयोजन के सचिव कमल कुमार बिष्ट, जसोद सिंह बिष्ट एवं निर्देशक डव प्रेम प्रकाश पांडे ने सयुक्त रूप से कपिल शास्त्री, सीमा जोहर एवं भास्कर ओली को अपनी परंपरागत संस्ति एवं सभ्यता के प्रतीक तांबे की गगरी को प्रतीक के रूप में देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विमला साही ने किया। जज प्रशिक्षण शिविर में सीमा जोहर, ज्योति, भास्कर ओली, कपिल शास्त्री, मनीष सिंह, नीतीश, अर्पिता और हर्षित ने प्रशिक्षण के दौरान योगासन के विभिन्न नियम, जज निर्णय में अंक देने का तरीके को समझाते हुए सभी जज के प्रतिभागियों को उनके मूलभूत आधार एवं किस प्रकार से उत्ष्ट जजिंग की जा सकती है इन सभी पहलुओं को आज की तकनीकी आधार पर प्रोजेक्टर एवं लिखित एवं मौखिक रूप से सिखाया और समझाया। आयोजन के महासचिव एवं पतंजलि भारत स्वाभिमान के युवा प्रभारी कमल कुमार बिष्ट, रुप सिंह बिष्ट, पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी अल्मोड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगी। आने वाली भावी पीढ़ी और योग साधकों के लिए एक अवसर और मंच प्रदान करने वाला आयोजन रहेगा। इस कार्यक्रम के सभी आयोजक मंडल के सदस्य गणों के इस कार्यक्रम आयोजित हेतु प्रयास की सराहना की। जज प्रशिक्षण में 45 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर ड नितेश देवल, हर्षिता शर्मा, ड ज्योति चुफाल, नवीन बोरा, मानित, स्वीटी, हर्षिता, अर्पिता, दीपिका अधिकारी, सूरज सिंह, चंदन सिंह आदि ने जज कोर्स में दाखिला लेकर प्रतिभाग किया।