दो दिवसीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 20 से
जयन्त प्रतिनिधि, कोटद्वार। जिला कबड्डी फेडरेशन पौड़ी गढ़वाल की ओर से दो दिवसीय जिला सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 नवंबर को किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन स्कॉलर्स एकेडमी पब्लिक स्कूल देवी मंदिर में होगा।
जिला कबड्डी फेडरेशन के सचिव विवेकानंद ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय व उसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये खिलाड़ी को 16 वर्ष व वजन 55 किलो होना आवश्यक है। खिलाड़ी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2006 के बाद की होनी चाहिए। प्रत्येक खिलाड़ी को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, व फोटो कबड्डी फार्म के साथ लानी होगी। कहा कि विद्यालय से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी क्रीड़ा प्रभारी के साथ आएंगें। साथ फार्म प्रधानाचार्य से सत्यापित कराना होगा।