दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड सभागार थलीसैण में कृषकों को ग्रामीण उधम वेगवृद्धी परियोजना द्वारा क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरु हो गया है।
प्रशिक्षण में सहायक प्रबंधक (सेल्स) आशुतोष कौशिक रीप ने परियोजना की पृष्ठभूमि, उद्देश्य, उद्यम स्थापना, जलवायु अनुकूलन आदि के बारे में कृषकों को बताया। सहायक प्रबंधक (आजीविका) डीएल उनियाल ने क्लाइमेट स्मार्ट कृषि, एकीकृत कीट प्रबंधन, एकीकृत फसल प्रबंधन, जलागम प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, जल संरक्षण पर कृषको को जानकारी दी। सहायक प्रसार (कृषि व पशुपालन) मोहित गोसाई ने जैविक खेती, जैविक उर्वरक आदि के बारे में बताया। इस मौके पर टीआर कोटियाल (ब्लॉक डेवलपमेंट आफिसर थलीसैण) सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।