नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैडर्ड का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा क्वलिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय टीम द्वारा प्रतिभागियों को जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, रोगियों के उपचार की गुणवत्ता को बढ़ाए जाने के तरीकों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के सही तरीके से निस्तारण, चिकित्सालयों में स्वच्छता के साथ ही इनफेक्शन से बचाव आदि विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारुल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों में क्वालिटी एश्योरेंस के मानकों के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाना है। क्वालिटी एश्योरेंस के तहत चिकित्सा इकाइयों का समय-समय पर निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार असेसमेंट कर स्वास्थ्य सुविधाओं का आंकलन किया जाता है। असेसमेंट जिला एवं राज्य स्तर के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कराए जाते हैं, जिसमें भारत सरकार द्वारा मानकों पर खरा उतरने वाली चिकित्सा इकाइयों को पुरस्कृत करने के साथ ही निश्चित धनराशि प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. शुभम बंगवाल और स्मृति शाह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान डॉ. अमित मेहरा, डॉ. आशीष गुसाईं, डॉ. शैलेन्द्र रावत के साथ ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, स्टाफ नर्स व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।