दो दिवसीय कार्यशाला शुरू
बागेश्वर। द हंगर प्रोजक्ट के तहत गरुड़ के एक होटल में दो दिवीय ग्राम प्रधान क्षमतावर्द्धन कार्यशालाा शुरू हो गई है। कार्यशाला में प्रधानों को अपने तीन साल के कार्यकाल में क्या-क्या विशेष कार्य किए और क्या समस्या आई इस पर चिंतन किया गया। आगे दो सालों में छाप छोड़ने के लिए क्या कार्य होंगे इस पर विचार विमर्श हुआ। महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि अब गांव में महिलाओं के रोजगार संबंधी कार्य अधिक होने चाहिए। रास्ते, खड़ंजे से हटकर कार्य करने की जरूत है। इस मौके पर मंजू बोरा, मनीषा आर्या, गंगा ऐठानी, बसंती कपकोटी, तारा दानू, अनीता रावत, प्रियंका आदि मौजूद रहे।