पगड़ी बेअदबी मामले में दो दिन का अल्टीमेटम
काशीपुर। बहादुर गंज गांव के सिख युवक के साथ मारपीट और पगड़ी की बेअदबी मामले में गुरुद्वारा सिंह सभा में सिख समाज के लोगों की बैठक हुई। इसमें पूरी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को पांच अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया गया। तय हुआ कि अगर पुलिस तय समय में कार्रवाई नहीं करती है तो सिख समाज आंदोलन करेगा। गुरुद्वारा सिंह सभा में रविवार को सिख समाज के लोग एकजुट हुए। बीती एक अप्रैल को ग्राम बहादुर गंज निवासी युवक पाल सिंह के साथ हुई मारपीट और पगड़ी की बेअदबी पर सिख समाज ने आक्रोश व्यक्त किया। सिख समाज ने आरोप लगाया कि जानकारी होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर पांच अप्रैल तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो रुद्रपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में विशाल बैठक करने का निर्णय लिया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा सिख समाज के लोगो के लिए उसकी पगड़ी शान है। लेकिन, कुछ अराजक तत्वों ने पगड़ी की बेअदबी कर सिख समाज को आहत करने का काम किया है। हम यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवा किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने कहा सिख समाज की पगड़ी की बेअदबी करने का मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बैठक में प्रताप सिंह संधू, विक्की रंधावा, हरप्रीत सिंह निज्जर, हरदयाल सिंह, पाल सिंह, निर्मल सिंह, मनमीत सिंह, हरभजन सिंह, कुलवीर सिंह काहलो आदि मौजूद रहे।