जोकोविच सेमीफाइनल में हारे, फाइनल में भिड़ेंगे दो उभरते हुए युवा खिलाड़ी

Spread the love

नईदिल्ली,इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने शुक्रवार, 12 जुलाई को विंबलडन 2025 के पुरुष एकल सेमीफाइनल में महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. विश्व नंबर-1 सिनर ने सर्बियाई स्टार जोकोविच को सीधे सेट 6-3, 6-3 और 6-4 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में चोट लगने का असर 38 वर्षीय जोकोविच की मूवमेंट पर साफ नजर आ रहा था, जबकि सिनर ने एक घंटे 55 मिनट तक चले सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में अपनी पूरी क्षमता दिखाई.
इसके साथ सिनर लगातार चार ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन, यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन) के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोजर फेडरर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उन्होंने 24 साल की उम्र में 2006 में बनाया था. इसके अलावा सिनर चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं, उनसे आगे केवल जिम कूरियर (22 वर्ष, 308 दिन) हैं.
23 वर्षीय सिनर ने अब 38 वर्षीय जोकोविच के खिलाफ लगातार पांच मैच जीते हैं, जिसमें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024, फ्रेंच ओपन और विंबलडन 2025) में जीत भी शामिल है. इस के अलावा यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन में भी सिनर ने जोकोविच को हराया है. इसके साथ सिनर जोकोविच के खिलाफ लगातार नौ सेट जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, उन्होंने फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जो उन्होंने 2006 और 2007 में जोकोविच के खिलाफ लगातार 7 सेट जीतने का बनाया था.
खास बात ये है कि ये सिनर का पहला विंबलडन फाइनल होगा. जिसके बारे में पूछे जाने पर सिनर ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसे मैं बचपन में हमेशा टेलीविजन पर देखता था. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां फाइनल में खेल पाऊंगा, इसलिए यह अद्भुत है. मुझे पता है कि मेरी टीम कितनी मेहनत कर रही है. मेरे पिता जी और मेरा भाई आज यहां मुझे देख रहे हैं, इसलिए यह और भी खास है.’
एक बार फिर सिनर और अल्काराज की जोड़ी फाइनल में आमने सामने होगी. विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में जहां सिनर ने जोकोविच को हराकर फाइनल में कदम रखा है वहीं स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अलकाराज ने अमेरिका खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 7-5, 6-3 और 7-6 से मात देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *