दो फ्लैट से चोरों ने एलईडी टीवी व अन्य सामान चुराया
नैनीताल। शहर के बारापत्थर क्षेत्र में बीती गुरुवार रात दो फ्लैट से चोर एलईडी टीवी, माइक्रोवेब तथा नल व टोटियां चोरी कर ले गए। फ्लैट स्वामी लखनऊ में रहते हैं। अभी चोरी की शिकायत नहीं की गई है। शहर के बारापत्थर क्षेत्र में लखनऊ निवासी अमर बेदी व मंजुला गोस्वामी का फ्लैट है। फ्लैट की देखरेख रॉयल होटल कंपाउंड निवासी राजेश कदम करते हैं। बीती रात्रि राजेश को परिचित ने फ्लैट की लाइट जलने व तोड़फोड़ की आवाज की सूचना दी। राजेश शहर में नहीं थे, लेकिन उन्होंने 112 पर पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना के बाद एसआई हरीश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मगर पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। इधर, शुक्रवार सुबह राजेश के नैनीताल पहुंचने के बाद दोनों फ्लैटों का पुलिस ने निरीक्षण किया। इसमें पाया कि एक फ्लैट की ग्रिल तोड़कर तथा दूसरे फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया है। घर में अंदर बिस्तर, कपड़े और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। राजेश ने बताया कि दोनों फ्लैटों में से दो एलईडी टीवी, एक माइक्रोवेब तथा सभी नल और टोंटियां चोरी की गई हैं। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिर भी चोरों की धरपकड़ को क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।