एक लाख की स्मैक के साथ दो दोस्त गिरफ्तार ———–
नई टिहरी। थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने दो स्मैक तस्करों से बौराड़ी में करीब एक लाख पांच हजार रुपये की अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बीते रविवार देर शाम को नई टिहरी थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान में बौराड़ी स्थित सांई चौक के पास बने पार्क से पंकज कुमाईं (32) पुत्र रामचन्द्र कुमाईं, निवासी कठुली, प्रतापनगर के पास से 4.10 ग्राम तथा लक्ष्मण सिंह (21) पुत्र विजय सिंह निवासी, ढुंगीधार, निर्मल आवास के पास से 3.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों से पकड़ी गई अवैध स्मैक की कीमत एक लाख पांच हजार रुपये आंकी है। सीओ राजन सिंह तथा महेश चंद्र बिंजोला ने बताया की मुखबिर की सूचना पर दोनों युवकों की तलाशी ली गई, जिनके पास अवैध स्मैक बरामद होने पर दोनों के खिलाफ नई टिहरी कोतवाली में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में सुखपाल सिंह, सूरतराम, अशोक, एसओजी हिमांशु चौधरी, विकास सैनी, राकेश मौजूद थे।