गौशाला की दीवार गिरने से दो बकरियों की मौत, दो घायल व 19 को सकुशल बचाया
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। रविवार को जनपद के थाना पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नलई में लगातार हो रही बारिश के कारण राकेश लाल पुत्र बीता लाल की गौशाला की एक दीवार गिर गयी है। पुलिस कंट्रोल रूम से थाना पैठाणी को मिली इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह मय टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया गया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण गौशाला में रखी 23 बकरियों में से दो बकरियां मर गई व दो बकरियां घायल हो गई शेष 19 बकरियों को सकुशल बचाया गया। बचाव दल में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह, कान्स. संजय, कान्स. शहजाद अली, कान्स. चालक राजेन्द्र सिंह मौजूद थे।