वाहन की टक्कर से सेवानिवृत्त वनकर्मी समेत दो की मौत
ऋषिकेश। रानीपोखरी-जौलीग्रांट मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले सेवानिवृत्त वनकर्मी समेत दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्हें राहगीरों ने डोईवाला स्थित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, लेकिन इसी बीच दोनों ने दम तोड़ दिया। आरोपित को ढूंढने के लिए पुलिस अब क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल रही है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास हुई है। 75 वर्षीय बीर सिंह निवासी अठूरवाला, जौलीग्रांट और 65 वर्षीय दलपति सिंह निवासी जोगीयाणा, जौलीग्रांट सुबह रानीपोखरी-जौलीग्रांट मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी बीच उन्हें अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। वहां से गुजर रहे लोगों ने बीर सिंह और दलपति सिंह को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना देते हुए डोईवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार, दलपति सिंह सेवानिवृत्त वनकर्मी थे। शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोनों मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना के बाद बीर सिंह और दलपति सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।