खोह नदी में गिरी बाइक, दो घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार- दुगड्डा के मध्य आमसौड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया।
घटना शनिवार देर शाम की है। जनपद हरिद्वार के अंतर्गत रुड़की थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी शिक्षक विक्रम अपने एक अन्य मित्र रुड़की मोहल्ला रामनगर निवासी योगेश शर्मा के साथ कोटद्वार से दुगड्डा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर खोह नदी में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचाया। दुगड्डा चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया की घायलों में विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई है।