बाइक रपटने से दो चोटिल
नैनीताल। शहर में रामनवमी के अवसर पर श्रीराम सेवा दल के कार्यकर्ताओं की रैली में एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई। हादसे में बाइक सवार समेत दो लोग चोटिल हो गए। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया गया। बुधवार को श्रीराम सेवा दल के कार्यकर्ताओं की ओर से रामनवमी के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया गया था। रैली में शामिल युवक बाइक लेकर तल्लीताल की ओर जा रहे थे। मालरोड पर पुस्तकालय के समीप मंगावली निवासी प्रतीक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। हादसे में प्रतीक व पीटे सवार किशोर ष्णा चोटिल हो गए। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद दोनों को टुट्टी दे दी गई।