कार दुर्घटनाग्रस्त में दो घायल
पिथौरागढ़। मुनस्यारी-दरांती मार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हुए हैं। लोद समकोट निवासी कमलेश कुमार (24) पुत्र हीरा राम और मुकेश कुमार(17) पुत्र बलवंत कार संख्या यूके05टीए 3710 से दराती से मुनस्यारी की तरफ आ रहे थे। सेलापानी के समीप पहुंचने पर चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई की तरफ गिर गया, गनीमत रही कि कार एक पेड़ से टकराकर अटक गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां ड. गर्वित कुमार ने बताया कि मुकेश की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया है। घायल कमलेश की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।