बीरोंखाल के कोलादरिया में खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल
मंगलवार सुबह नोएडा से ग्राम पजैणा जा रहे थे कार सवार तीन युवक
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार: विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत पोखड़ा-बेदीखाल-बैजरों मोटरमार्ग पर कोलादरिया के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रुप से घायल युवक को बीरोंख्ाांल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंदं्र में भर्ती किया गया है। कार सवार नोएडा से पजैणा गांव जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में तैनात सुनील सिंह मंगलवार को अपने पैतृक गांव पजैणा जा रहे थे। कार नोएडा निवासी उनका मित्र रोहित चला रहा था। आधे रास्ते में सुनील को अपना एक दोस्त कोलिण्डा निवासी कुंदन भी मिल गया। तीना युवक कार में सवार होकर आगे बढ़ गए। इसी दौरा पोखड़ा-बेदीखाल-बैजरोें मोटर मार्र्ग पर कोलादरिया के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पाचास मीटर गहरी खाई में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थलीसैंण पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला। थलीसैंण थाना प्रभारी सतेंद्र भंडारी ने बताया कि कुंदन सिहं पुत्र ठाकुर सिहं 36 वर्ष निवासी कोलिण्डा व चालक रोहित पुत्र सत्य नारायण 35वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि सुनील सिहं पुत्र खुशाल सिंह पंजयाणा घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र सिहं रावत ने बताया कि घायल युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेन्द्र भंडारी ने बताया कि दोनों मृतकों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिए हैं।