कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री स्वामी सहित दो की मौत

Spread the love

हरिद्वार। इब्राहिमपुर में गणपति केमिकल फैक्ट्री में रविवार देररात लगी आग पर दमकल कर्मियों ने नौ घंटे बाद काबू पाया। आग से फैले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक दिखाई दिया। सोमवार सुबह पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर फैक्ट्री के मलबे को जेसीबी से हटाया। मलबे से फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों के जले शव बाहर निकाले गए। पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार ग्राम इब्राहिमपुर की एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर सिडकुल और हरिद्वार से दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर लगाया गया लेकिन फैक्ट्री जलकर राख हो गई। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कंपनी मालिक सत्तर वर्षीय हरिश्चंद्र अग्रवाल निवासी हरिलोक कालोनी ज्वालापुर और 21 वर्षीय कर्मचारी संजय पुत्र डालचंद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इब्राहिमपुर की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा कर्मचारी 35 वर्षीय जोगिंदर पुत्र जाती राम निवासी रायसी, लक्सर आग से झुलसकर गंभीर घायल हुआ है। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

टैंकर में आग लगने से पूरे गोदाम में फैली
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रविवार देररात एक टैंकर कैमिकल लेकर फैक्ट्री गोदाम में पहुंचा था। इस बीच टैंकर में आग लग जाने से पूरे गोदाम में फैल गई। सूचना मिलते ही हरिद्वार और सिडकुल फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकल गया और एक कर्मचारी जो झुलस गया था, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन कारणों से यह आग लगी है इसकी जांच की जा रही है।

कैमिकल फैक्ट्री का लाइसेंस था या नहीं जांच होगी
कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग को लेकर सोमवार सुबह फोरेंसिक टीम और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पूरे मामले की जानकारी ली और मीडिया से बातचीत में बताया कैमिकल कंपनी में तीन लोग अंदर थे। इनमें से एक को रविवार रात ही निकाल लिया गया था। दो व्यक्तियों का शव मलवे में दबा हुए मिले। उन्हें रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। घायल कर्मचारी का इलाज किया जा रहा है। कहा कि इस तरह की कंपनियों का सत्यापन कर जांच की जाएगी। साथ ही इस कंपनी की भी जांच की जाएगी कि इसका लाइसेंस है या नहीं। कंपनी का नाम गणपति कैमिकल बहादराबाद बताया जा रहा है। मौके पर शासन प्रशासन के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *