गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, दो मजदूर झुलसे
श्रीनगर गढ़वाल : थाना कोतवाली कीर्तिनगर के अंतर्गत थापली चौरास में गैस सिलेंडर लीक होने से घर के अंदर आग लग गई। जिसमें बिहार निवासी दो मजदूर झुलस गए। दोनों घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। गैस लीकेज से धमाका इतना तेज हुआ कि कमरे की दीवार टूट गई।
कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आजाद निवासी झिलझिल जिला किशनगंज और मुज्जमिल निवासी सोनथा जिला किशनगंज (बिहार) कीर्तिनगर क्षेत्र में मजदूरी का काम करते हैं। वह चौरास थापली में किराये के भवन में रहते हैं। गुरुवार सुबह लगभग सात बजे आजाद ने चावल पकाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया वैसे ही कमरे में आग की लपटें उठ गई। आग इतनी तेज थी कि धमाके के साथ कमरे की दीवार टूट गई। सूचना मिलते ही विधायक विनोद कंडारी, तहसीलदार सुनील राज, कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने मौका मुआयना किया। कोतवाल भंडारी ने बताया कि आजाद के चेहरे, हाथ और कंधे झुलस गए। जबकि मुज्जमिल का मुंह झुलसा है। दोनों को उपचार हेतु बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति सामान्य है। कहा कि ऐसा लग रहा है कि रात भर सिलेंडर से गैस लीक होती रही और कमरों में भर गई। जब सुबह लाइटर का स्पार्क किया होगा, तो गैस ने आग पकड़ ली। कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किरन सिलवाल, उत्तम भंडारी, भवन स्वामी जगदीश सिंह रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)