बदरीनाथ में पुल झुकने से दो मजदूर अलकनंदा में गिरे
चमोली। बदरीनाथ में निर्माणाधीन बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत बन रहे अस्थाई पुल अचानक एक ओर झुक गया। इस कारण उसमें कार्य कर रहे दो मजदूर अलकनंदा में बह गये। इनमें से एक मजदूर उफनती नदी को तैरकर किनारे आ गया। जबकि दूसरे को कोई पता नहीं चला। मजदूर की तलाश की जा रही है।
घटना बुधवार दोपहर 12़40 बजे दोपहर की है। बदरीनाथ में निर्माणाधीन बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट लोक निर्माण विभाग द्वारा बदरीनाथ मंदिर के निकट ब्रह्म कपाल में अस्थाई पुल के निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार दोपहर को अचानक पुल एक ओर झुक गया। इस कारण पुल में कार्य कर रहे दो मजदूर सीधे अलकनंदा में गिर गए। इनमें से सोनू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाषनगर बरेली (उत्तरप्रदेश) उम्र 28 वर्ष नदी की तेज धारा में बह गया। जबकि रघुवीर पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम रौंदी सुभाषनगर उम्र 30 वर्ष उफनती नदी के बीच स्वयं ही किनारे आ गया। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया मजदूर रघुवीर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ में भर्ती किया गया है और सोनू की तलाश को एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है।