26 वाहनों के चालान, दो लाइसेंस निलंबित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में पाटीसैंण-सतपुली में परिवहन विभाग की टीम ने वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। इस दौरान नियम के विरुद्ध चल रहे 15 वाहनों के चालान किए गए। जिसमें क्षमता से अधिक यात्री पर 04, बिना टैक्स के 02, बिना हैलमेट 02, बिना ड्राईविंग लाइसेंस 02, बिना परमिट 02, खतरनाक वाहन संचालन के 01 व अन्य 02 मामलों में वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान 02 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन की भी संस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त कोटद्वार-दुगड्डा-यमकेश्वर रूट पर भी परिवहन कर अधिकारी अभिलाश गैरोला के नेतृत्व में कुल 11 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें से 06 चालान यात्रियों के ओवरलोडिंग से संबंधित थे।