देहरादून(। प्रेमनगर में शोक की घड़ी के बीच एक परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की है। यहां 83 वर्षीय फुला रानी खन्ना के निधन के बाद उनके परिजनों ने नेत्रदान का निर्णय लिया, जिससे अब दो दृष्टिहीनों को आंखों की रोशनी मिल सकेगी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा, प्रेमनगर के अध्यक्ष और नेत्रदान कार्यकर्ता अमित भाटिया (मोनू) ने फुला रानी के निधन पर उनके पुत्र प्रवीण खन्ना को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। दुख के बावजूद परिवार ने इस नेक कार्य के लिए सहमति दे दी। इसके बाद लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के गोपाल नारंग की सूचना पर हिमालयन हॉस्पिटल की टीम प्रेमनगर पहुंची। डॉ. भाविक और डॉ. अनुरिमा ने कॉर्निया सुरक्षित किए। क्लब पीआरओ मनमोहन भोला ने बताया कि यह नेत्रदान मिशन का 436वां सफल प्रयास है। इस मौके पर लायंस क्लब प्रेमनगर अध्यक्ष संजय भाटिया, अर्जुन कोहली, मोहित ग्रोवर, रविंद्र कुमार, सुभाष नागपाल, भूपेंद्र बिंद्रा और अमित लखानी आदि मौजूद रहे।