दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण कर दुष्कर्म
ऋषिकेश। ऋषिकेश में दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश निवासी एक पिता ने शिकायत दी। बताया कि 15 वर्षीय बेटी 10 सितंबर की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के घंटों बाद भी वह घर नहीं लौटी। अनहोनी की आशंका होने पर स्कूल प्रबंधन से पूछताछ में पता चला कि बेटी स्कूल आई ही नहीं। इसी बीच उसकी 16 साल की सहेली के भी लापता होने की जानकारी मिली। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश के प्रयास तेज किए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को चौदहबीघा पुल से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग छात्राओं को भी उनके चंगुल से मुक्त कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपियों की पहचान प्रकाश मिश्रा निवासी फाटक मनसा देवी ऋषिकेश और गुड्डू राम निवासी शीशमझाड़ी मुनिकीरेती के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में शादी का झांसा देकर छात्राओं को भगा ले जाने की बात कही है